घोसी में उपचुनाव के लिए मतदान पूर्ण, 8 सितंबर को आएगा परिणाम

Update: 2023-09-05 13:27 GMT

मऊ। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा के उपचुनाव हेतु मतदान समाप्त हो गया है। चुनाव मैंदान में ताल ठोंक रहे सभी दस उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गए हैं। अब आठ सितम्बर को नतीजे आएंगे।

घोसी सीट के लिए आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रारम्भ हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहा।जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न पांच बजे तक 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ।  

इस बीच जिलाधिकारी मऊ को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को कई बूथों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण कार्यों का जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के उपरांत ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट प्रेषित किया गया।

मामला संज्ञान में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुसरण समिति (एमसीएमसी) के प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507, 171 एफ, 171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News