शादी के चार माह बाद महिला की मौत

भाई लेने गया तो ससुराल वाले बोले-पिता को बुलाओ, जहर देने का आरोप

Update: 2023-10-16 20:49 GMT

झांसी। झांसी के खड़ेसर गांव में शादी के 4 माह बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने मारपीट कर नवविवाहिता के नाखून उखाड़ लिए। फिर जहर पिलाकर हत्या कर दी। पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। मारपीट करने पर भाई अपनी बहन को लेने पहुंचा था।

तब ससुराल वालों ने भेजने से मना कर दिया। कहा कि पहले पिता को बुलाओ, छोर-छुट्टी कर (रिश्ता तोड़कर) ही भेजेंगे। तब भाई गांव में दूसरी जगह रिश्तेदारी में रुक गया। रात को फिर नवविवाहिता और ससुराल वालों के बीच झगड़ा हो गया। आरोप है कि कमरे में बंद करके मारपीट की और फिर जहर पिला दिया।

छिपलौटा गांव निवासी ग्यासी रायकवार ने बताया कि '4 जून 2023 को मैंने अपनी बेटी दिव्या (20) की शादी बरुआसागर थाना क्षेत्र के खड़ेसर गांव में अशोक रायकवार से की थी। शादी के बाद ससुराल वाले बाइक की डिमांड कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वे बेटी से मारपीट करते थे। शनिवार को बेटी ने फोन कर मारपीट करने की सूचना दी। तब बेटे सचिन, नातिन रोहिणी और अन्य को खड़ेसर भेजा। कहा कि दिव्या को मायके ले आना। जब ये लोग पहुंचे तो ससुराल वालों ने दिव्या को भेजने से मना कर दिया। वे सचिन से बोले कि पिता को बुलाओ, छोर-छुट्टी होने के बाद हमेशा के लिए दिव्या को ले जाना। मैंने बेटे को कहा सुबह आऊंगा। तब वे लोग वहीं रुक गए।ग्यासी रायकवार ने आगे बताया कि 13 साल की नातिन रोहिणी बेटी के पास रुक गई। जबकि बेटा सचिन और रिश्तेदार गांव में ही दूसरी जगह रिश्तेदारी में रुक गए। रात को पति गोदरेज की चाबी मांगने लगा तो बेटी ने देने से मना कर दिया। तब उसे बुरी तरह पीटने लगे। विरोध करने नातिन को पीटकर कमरे से बाहर निकाल दिया। तब वह भागते हुए रिश्तेदारी में पहुंची और घटना की जानकारी दी। वहां से सभी दौड़कर आए तो कमरा अंदर से बंद था। बेटे और रिश्तेदारों ने लात मारकर दरवाजा खोला। तब ससुराल वाले धक्का देकर भाग गए। कमरे के अंदर बेटी जहर खाए पड़ी थी। उसके एक हाथ के दो नाखून भी उखाड़े हुए थे।

इलाज के दौरान हुई मौत

पिता ने आगे बताया कि मायके वालों ने बेटी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को बेटी दिव्या की मौत हो गई। उनका आरोप है कि मारपीट के दौरान ससुराल वालों ने ही जहर देकर हत्या की है। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें जहर के सेवन के बाद दिव्या जमीन पर पड़ी है। वह मारपीट करने की बात कह रही है। दूसरे वीडियो में दिव्या को मायके न भेजने पर विवाद हो रहा है।

पुलिस पूरे मामले की कर रही जांच

नगर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला के मायके वालों ने तहरीर दी है। जिसमें मारपीट कर जहर खिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर आज दोपहर तक पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Similar News