हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

Update: 2023-10-15 20:47 GMT

ललितपुर। ग्रामीण इलाके में अपने छत पर गेहूं सूखते समय एक ग्रामीण युवक ऊपर से निकली हुई हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया था। जिस कारण हाई टेंशन तार के करंट से झुलस जाने के कारण उसकी मौत हो गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया । मृतक के भाई ने विद्युत विभाग पर विधुत लाइन हटाने में लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मड़ावरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धबा निवासी निर्भान सिंह पुत्र मूलचन्द्र निरंजन सुबह पूजन अर्चन के लिए मंदिर गया हुआ था और मंदिर से लौट के बाद वह अपनी छत पर गेहूं लेकर चला गया, जहां उसने छत पर सूखने के लिए गेहूं को फैला दिया। जिसके बाद जब वह छत पर खड़ा खड़ा हुआ, तब उसी समय छत के ऊपर से निकली हुई 11000 वोल्ट की हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में वह आ गया और मौके पर ही लगे हाईटेंशन करेंट में झुलस कर उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिजनों के होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया। जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई। तो वहीं मृतक के भाई ने विद्युत विभाग पर लापरवाही के चलते अपने भाई की मौत होने का आरोप लगाया। मृतक के भाई ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को छत के ऊपर से निकले हाई टेंशन तार हटाने के लिए कहा गया और प्रार्थना पत्र भी दिया गया था, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों दिवस पर कोई कार्यवाही नहीं की और जिस कारण आज उसके भाई की जान चली गई है।

Similar News