उपचुनाव : आसनोल में भाजपा तृणमूल में कांटे की टक्कर, बालीगंज में टीएमसी को बढ़त
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह शुरू हुई। 10:00 बजे दूसरे राउंड की गणना पूरी होने तक आसनसोल संसदीय क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर दिखी।
हालांकि तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल से तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां की छह विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा और बाकी तीन पर तृणमूल आगे चल रही है। बालीगंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो काफी आगे हैं।
आसनसोल के कुल्टी, आसनसोल दक्षिण और रानीगंज विधानसभा सीट से भाजपा आगे चल रही है जबकि जमुरिया, आसनसोल उत्तर और बाराबंकी से तृणमूल आगे है। मतगणना के एक घंटे के अंदर जब रुझान स्पष्ट हुआ तो आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही थी। पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी को साथ लेकर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि आसनसोल में कुल आठ उम्मीदवार हैं। मूल लड़ाई भाजपा और तृणमूल के बीच है। यहां माकपा से पार्थ मुखर्जी और कांग्रेस से प्रसनजीत पुततुंडू चुनाव लड़ रहे हैं।