दिल्ली: रोटी देने से किया मना तो चौथी मंजिल से दे दिया धक्का, मौके पर युवक ने तोड़ा दम
नई दिल्ली। बवाना इलाके में एक फैक्ट्री कर्मचारी को चौथी मंजिल से धक्का दे दिया है। कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्मचारी को धक्का इसलिए दिया गया क्योंकि उसने अपनी रोटी देने से मना कर दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बवाना इलाके में दो रोटियों को लेकर एक फैक्ट्री कर्मचारी राम प्रकाश की दूसरे कर्मचारी द्वारा धक्का देने से मौत हो गई। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धनतेरस के मौके पर कर्मचारी दिवाली से पहले फैक्ट्री को सजा रहा था। राम प्रकाश फैक्ट्री की चौथी मंजिल को सजा रहा था, तभी आरोपी असलम दूसरी फैक्ट्री की छत पर टहल रहा था। आरोपी ने राम प्रकाश से दो रोटियां मांगीं, लेकिन उसने मना कर दिया।
राम प्रकाश ने असलम से अपने पैसे से रोटियां लाने को भी कहा, जिससे असलम भड़क गया। आरोपी ने राम प्रकाश को गाली देना शुरू कर दिया, जिसके बाद यह बहस हाथापाई में बदल गई। आरोपी असलम ने पीड़ित राम प्रकाश को पीटा और उसे घसीटकर बिल्डिंग के सामने ले गया।
वहां और हाथापाई करने के बाद असलम ने राम प्रकाश को धक्का दे दिया, जिससे वह बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फैक्ट्री से भाग गया, लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया। अन्य फैक्ट्री कर्मचारियों की प्रत्यक्षदर्शियों की रिपोर्ट के आधार पर असलम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।