महाराष्ट्र: 'इम्पोर्टेड माल' वाले बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले - तोड़कर पेश किया गया बयान

इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी, बोले - तोड़कर पेश किया गया बयान
X

Arvind Sawant Apologized for Controversial Statement : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मुंबा देवी सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को इम्पोर्टेड माल कहने वाले शिवसेना यूबीटी गुट के अरविंद सावंत ने माफी मांग ली है। अरविंद सावंत ने कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मेरे बयान को तोड़- मरोड़कर पेश किया गया जबकि मैंने अपने 55 साल के राजनीतिक करियर में मैंने कभी भी महिलाओं का अपमान नहीं किया।

मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं

मीडिया के सामने अपनी सफाई पेश करते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगते हैं और सभी का सम्मान करते हैं। उन्होंने विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में भी बयानबाजी हुई थी, जैसे कि सुर्पणका, रेवन्ना रेड्डी, और मणिपुर की घटनाएं। उन्होंने सवाल किया कि क्या उन सभी मामलों में एफआईआर दर्ज की गई।

सावंत ने स्पष्ट किया कि, केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसा किया गया। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, मैंने नाम भी नहीं लिया। उन्होंने फिर कहा कि यदि उनके बयानों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

ये था अरविंद सावंत का बयान

शाइना एनसी को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सावंत ने कहा था कि उनकी हालत देखिए... वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं। टिकट मिला एकनाथ शिंदे की शिवसेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा। हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है। अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं।

एफआईआर करवाई दर्ज

सावंत के इस बयान के बाद शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। शाइना ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सावंत एक सक्षम महिला का सम्मान नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "आप एक पेशेवर महिला के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? 2014 और 2019 में मोदीजी के नेतृत्व में हम सबने काम किया, लेकिन अब आप बेहाल हैं क्योंकि आपने एक महिला को 'माल' कहकर संबोधित किया है।

Tags

Next Story