MP NEWS: भोपाल में Digital Arrest की कोशिश, ठगों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया फोन, युवक ने बनाया वीडियो

भोपाल में Digital Arrest की कोशिश, ठगों ने पुलिस इंस्पेक्टर बनकर किया फोन, युवक ने बनाया वीडियो
X

Digital Arrest Case in Bhopal : भोपाल। देश में प्रशासन और टेलीकॉम कंपनी की जागरुकता के बाद भी साइबर क्राइम के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला सामने आया है। यहां एक फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर ने शनिवार को युवक को डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की। हालांकि युवक जागरूक था तो उसने उसी फर्जी इंस्पेक्टर का वीडियो बना लिया। युवक ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइमसे की और वीडियो को सौंप दिया।

दरअसल, शनिवार 14 दिसंबर को भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का वीडियो सामने आया है। जिसमें सामने वाले ठग ने फर्जी पुलिस बनकर एक युवक को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया। युवक ने फर्जीवाड़ा ठग के वीडियो कॉल के दौरान ही वीडियो बना लिया। आरोपी ठग पुलिस की वर्दी में इंस्पेक्टर बनकर बात कर रहा था। युवक से उसका आधार कार्ड मांग रहा था।

युवक ने कहा- पूरा सेटअप कैसे बनाते हो, बहुत मेहनत लगती होगी, तो ठग ने फोन काट दिया। फोन काटने के बाद भी ठग बार-बार कॉल करता रहा। पहले टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बन नंबर के मिस यूज होने का झांसा दिया था। शाहपुरा निवासी अनिरुद्ध नाम के युवक को ठगने का प्रयास किया गया। युवक ने डिजिटल अरेस्ट का वीडियो रिकॉर्ड के साथ मामले की शिकायत पुलिस के साइबर विभाग से की है।

क्या होता है डिजिटल अरेस्ट

डिजिटल अरेस्ट ब्लैकमेल करने का एक एडवांस तरीका है। डिजिटल अरेस्ट का सीधा मतलब ऐसा है कि कोई आपको ऑनलाइन धमकी देकर वीडियो कॉलिंग के जरिए आप पर नजर रख रहा है। डिजिटल अरेस्ट के दौरान साइबर ठग नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को डराते- धमकाते हैं और केस खत्म करने के नाम पैसे ट्रांसफर करवाते है।

डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें

अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से धमकी वाले फोन कॉल आते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि डटकर सामना करें, क्योंकि यदि आपने कोई पार्सल मंगवाया ही नहीं है तो फिर डरने की जरूरत नहीं है। ऐसे कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें।

यदि कोई मैसेज या ई-मेल आता है तो उसे सबूत के तौर पर पुलिस को दें। यदि किसी कारण आपने कॉल रिसीव कर लिया और आपको वीडियो कॉल पर कोई धमकी देने लगा तो स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करें और शिकायत करें।

यहाँ देखिये भोपाल में हुए डिजिटल अरेस्ट की कोशिश का लाइव वीडियो

Tags

Next Story