NZ beat Pak: बाबर-रिजवान की वापसी बेअसर, पाकिस्तान की करारी हार, न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में दी जोरदार पटखनी...

New Zealand beat Pakistan, 1st ODI : T20 सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वनडे सीरीज में वो वापसी करेगा। लेकिन नतीजा वही पुरानी कहानी निकला। मैदान बदला, टीम में बदलाव हुए, लेकिन हार का सिलसिला नहीं रुका। नेपियर में पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हरा दिया। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी भी टीम को नहीं बचा पाई।
बाबर-रिजवान की वापसी बेअसर
पाकिस्तान की उम्मीदें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी पर टिकी थीं, लेकिन नतीजा फिर निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में पाकिस्तान के सामने 345 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में पाक टीम 44.1 ओवर में सिर्फ 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 73 रनों से मैच हार गई।
बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 78 रन (83 गेंदों पर) बनाए और सलमान आगा ने 58 रन की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी 34 गेंदों पर 30 रन बनाए, लेकिन ये कोशिशें टीम को हार से नहीं बचा सकीं। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। टी20 सीरीज 1-4 से हारने के बाद वनडे में भी पाकिस्तान की हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया।
पाकिस्तान के खिलाफ ठोका करियर का सबसे बड़ा शतक
नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआत में दबदबा भी बनाया। बता दें महज 50 रन पर न्यूजीलैंड के 3 विकेट गिरा दिए।
लेकिन उसके बाद मार्क चैपमैन और डैरिल मिचेल की 199 रन की साझेदारी ने मैच का रुख बदल दिया। चैपमैन ने 94 गेंदों पर अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया और कुल 111 गेंदों में 132 रनों की जबरदस्त पारी खेली। बता दें यह उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। उनकी इस पारी ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट पर 249 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
तीन मैचों की वनडे सीरीज में नेपियर में पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है। अब पाकिस्तान के लिए 2 अप्रैल को होने वाला दूसरा वनडे बेहद अहम हो गया है। अगर पाकिस्तान को सीरीज में बने रहना है तो इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बाबर और रिजवान की वापसी के बावजूद टीम का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है, ऐसे में अगले मैच में पाक टीम को अपनी गलतियों को सुधारना होगा।