बलौदाबाजार हिंसा केस: भिलाई MLA देवेंद्र यादव को छह माह बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत

भिलाई MLA देवेंद्र यादव को छह माह बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत
X

Bhilai MLA Devendra Yadav Gets Bail : छत्तीसगढ़। भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है है। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में जमानत दे दी है। बता दें कि, देवेंद्र यादव 17 अगस्त से रायपुर जेल में बंद थे। इस मामले में उन्हें जमानत मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल, देवेंद्र यादव के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, जो देवेंद्र यादव के खिलाफ आरोपों को साबित कर सके।

देवेंद्र यादव के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि देवेंद्र यादव पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और उन्हें बिना किसी ठोस सबूत के गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन दलीलों को सुनते हुए उन्हें जमानत देने का फैसला किया।

बता दें कि, विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त 2024 को हुई थी। इसके बाद से वे रायपुर जेल में बंद थे। देवेंद्र यादव के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रताड़ना बताया था।

क्या है बलौदाबाजार हिंसा

बलौदाबाजार हिंसा मामला पिछले साल जून में सामने आया था। जहां जैतखाम को क्षति पहुंचाने के विरोध में सतनामी समाज ने विरोध जताया था। यह विरोध धीरे-धीरे हिंसा में बदल गया और पूरे शहर में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा कलेक्‍ट्रेट में आग लगा दी थी, इससे कई महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज जल गए थे।

इस हिंसा को भड़काने का आरोप विधायक देवेंद्र यादव पर लगा था। हालांकि, देवेंद्र यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह केस बनाया गया है। उनके समर्थकों ने भी इस मामले में उनके साथ अन्याय होने का आरोप लगाया था।

Tags

Next Story