- Home
- /
- देश
- /
- अन्य
- /
- पश्चिम बंगाल
Kolkata Rape Case: आरजी कर रेप-हत्या मामले में हाई कोर्ट पहुंची बंगाल सरकार, संजय रॉय के लिए मांगी सजा-ए -मौत
Demand for Hanging Sanjay Roy : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के दोषी संजय रॉय को सजा-ए-मौत नहीं मिलने पर पश्चिम बंगाल सरकार ने हाई कोर्ट पहुंची है। राज्य सरकार ने संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा देने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। ममता सरकार ने दोषी को सजा-ए-मौत की सजा देने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार, एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने जस्टिस देबांगशु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ का रुख कर संजय रॉय के लिए मौत की सज़ा की मांग की है। मामले को दायर करने की अनुमति दे दी गई है।
कोलकाता पुलिस के पास केस होता तो संजय रॉय को मौत देते
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं सजा से सहमत नहीं हूं। हम सभी ने मौत की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला हमसे जबरन छीन लिया गया।अगर यह कोलकाता पुलिस के पास होता, तो हम सुनिश्चित करते कि उसे मौत की सजा मिले।
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर मामले से जुड़ा एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, मैं यह देखकर वास्तव में हैरान हूं कि आज कोर्ट के फैसले में पाया गया है कि यह Rarest of Rare मामला नहीं है। मुझे पूरा यकीन है कि यह वास्तव में Rarest of Rare मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की जरूरत है।
गौरतलब है कि, बीते दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने संजय रॉय पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था। पिछली सुनवाई में अदालत ने संजय रॉय को दोषी माना था। दोषी माने जाने पर संजय रॉय ने कहा था कि, वह निर्दोष है।