Betul Coal Mine Collapse: बैतूल में कोयला खदान का गिरा स्लैब, सुपरवाइजर समेत तीन लोगों की मौत

Betul Coal Mine Collapse
X

Betul Coal Mine Collapse 

Betul Coal Mine Collapse : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की एक खदान में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा घटित हुआ। हादसा तब हुआ जब खदान की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे मलबे में कुछ कर्मचारी दब गए। इस हादसे में एक सुपरवाइजर सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। यह घटना छतरपुर जिले से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की भूमिगत खदान में हुई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हादसा लगभग तीन से चार बजे के बीच हुआ। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि खदान की छत गिरने के बाद मलबे से तीन कर्मचारियों को निकाला गया, जिनकी मौत हो गई। मृतकों में दो स्थानीय लोग थे, जबकि एक छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का निवासी था। हादसे के बाद, राहत और बचाव कार्य में जुटी रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ की टीम ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मलबे से मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, और उनके परिवारों से संपर्क किया जा रहा है।

यह घटना ऐसे समय में घटी जब तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद आठ लोग सुरंग में फंस गए थे। इन लोगों को बचाने के लिए 500 से अधिक बचावकर्मी जुटे थे, और इस हादसे के कारण राज्य सरकार बचाव कार्य में रोबोट के उपयोग पर विचार कर रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर खदानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा बेहद बड़ा है। फिलहाल, खदान में फंसे कर्मचारियों को बचाने का कार्य जारी है और पूरी उम्मीद है कि जल्द ही अन्य फंसे हुए कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

Tags

Next Story