- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भिंड
थाने पहुंचा फर्जी IPS गिरफ्तार, रिश्तेदार की मदद के लिए टीआई को दिखा रहा था रौब
ग्वालियर / भिंड । फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी करने वाले एक युवक और उसके पांच साथियों को भिंड की देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक नीली बत्ती लगी टवेरा गाड़ी और दस्तावेज बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक बीती रात 11 बजे एक व्यक्ति खाकी वर्दी पहने कंधे पर अशोक और IPS का बैज लगाए अचानक पहुँच गया, थाने में मौजूद टी आई अखिलेश पुरी गोस्वामी उन्हें देखकर झेंप गए। आने का कारण पूछने पर युवक ने कहा कि वह 13 वीं बटालियन ग्वालियर में पदस्थ है। युवक ने अपना नाम संजय सोनी बताया और टीआई गोस्वामी से कहा कि आपके थाने में उनके रिश्तेदार टीपू सोनी खिलाफ मारपीट का जो केस दर्ज है उसमें आपको मदद करनी है। कुछ देर में टीपू भी थाने पर पहुँच गया। युवक के हाव भाव देखकर टीआई गोस्वामी को शक हुआ। तो उन्होंने 13 बटालियन से पता किया तो मालूम चला कि संजय सोनी नाम का कोई भी अधिकारी उनके यहाँ पदस्थ नहीं है. अपने शक को पक्का करने के लिए टीआई ने संजय सोनी से पूछा कि आप किस बैच के IPS हैं तो संजय ने खुद को 2014 बैच का बताया। टीआई गोस्वामी ने जब 2014 बैच की लिस्ट देखि तो उसमें भी संजय सोनी का नाम नहीं थी। मामला समझ में आते ही टीआई के निर्देश पर थाने के स्टाफ ने सनजय सोनी को पकड़ लिया। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो संजय ने बताया कि वो IPS की वर्दी पहनकर लोगो को रौब दिखाकर लोगों को ठगता है। उसने पुलिस को बताया कि वो भोपाल में रहता है ये वर्दी और बैज उसने जहांगीराबाद भोपाल की एक दूकान से ख़रीदे है. पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक नीली बत्ती लगी टवेरा गाड़ी भी मिली है। पुलिस गाड़ी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस ने संजय के साथ उसके पांच साथियों टीपू, दीपक, अरशद खान, अशफाक खान और सोनू खान को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ASP के फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं। पुलिस आरोपी संजय और उसके साथियों से काडी पूछताछ कर रही है जिससे ये पता चल सके कि वे अब तक वर्दी का रौब दिखाकर कितने लोगों को ठग चुके हैं।