चुनाव से पहले भिंड पुलिस का बड़ा एक्शन, 39 अवैध हथियार सहित 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

चुनाव से पहले भिंड पुलिस का बड़ा एक्शन, 39 अवैध हथियार सहित 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
भिंड के गोपालपुरा चौराहा से आगे ग्राम गोअरा की तरफ जा रहे 2 अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है।

भिंड। विधानसभा चुनाव को अच्छे से कराने के लिए पुलिस सख्त रवैया बरत रही है। भिंड पुलिस ने 2 अवैध हथियार तस्करों को 37 कट्टे, 2 पिस्टल और 07 जिंदा राउण्ड के साथ पकड़ा। 2 अपराधी बैग में अवैध हथियार लेकर जा रहे थे। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि दोनों अपराधियों में एक आद्तन अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से थाना कोतवाली, गोहद और बरासो तीन थानों में केस दर्ज हैं। साथ ही इसके नाम दो स्थाई वारंट भीकन गांव और खरगोन के हैं। दूसरे अपराधी धारा 307 फरार चल रहा था जिसपर 3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। इन दोनों अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ में और हथियार मिलने की संभावना है। इनके साथियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार करेगी।

ऐसे पकड़े गए अपराधी-

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति गोपालपुरा चौराहा से आगे ग्राम गोअरा तरफ आ रहे हैं। जो अलग-अलग अपनी पीठ पर काले रंग का पिठ्ठू बैग टांगे हुए था जिनमें अवैध हथियार रखे हुए हैं। थाना प्रभारी बरासौ द्वारा एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा तो दो व्यक्ति को पिठ्ठू बैग के साथ पाए गए। उनकी तलाशी लेने पर एक के बैग में 4 कट्टा 12 बोर के, 02 देशी पिस्टल हाथ की बनी और एक 38 बोर देशी हाथ का बना कट्टा तथा 7 देशी कट्टे 315 बोर के मिलें तथा दूसरे व्यक्ति के बैग में 25 कट्टे 315 बोर के मिले। हथियारों को जप्त कर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Tags

Next Story