Bhind News: भिंड में खाद की किल्लत जारी, सुबह से लाइन में खड़े होने के बाद भी किसान खाली हाथ, सड़क पर लगाया जाम

भिंड में खाद की किल्लत जारी, सुबह से लाइन में खड़े होने के बाद भी किसान खाली हाथ, सड़क पर लगाया जाम
X

भिंड में खाद की किल्लत 

मध्यप्रदेश। खाद के लिए किसानों का संघर्ष जारी है। अब तक कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें खाद की एक बोरी के लिए किसान लंबी - लंबी लाइन लगाकर खड़े दिखाई दिए। सोमवार को भिंड में खाद के लिए किसान सुबह से लम्बी कतार में खड़े दिखाई दिए। जब घंटों खड़े रहने के बावजूद भी किसानों के हाथ कुछ नहीं लगा तो वे धरने पर बैठ गए।

सुबह से लाइन में खड़े होने के बाद भी खाद नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने लहार चुंगी पर जाम लगा दिया। भिंड जिले में डीएपी की कमी के कारण किसानों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा। किसान इस कदर नाराज हुए की सड़क पर ही खाद के लिए लेट गए।

बता दें कि, नर्मदापुरम, सिवनी और मालवा में भी खाद के लिए परेशान किसान लंबी कतारों में लगे दिखाई दिए। प्रशासन द्वारा पर्याप्त खाद होने और सप्लाई करने की बात की जा रही है लेकिन कतारों में खड़े ये परेशान किसान और भिंड की यह तस्वीर दूसरी कहानी बयां करती है।

छतरपुर में खाद की कालाबाजारी :

छतरपुर में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन एक्शन में है। इसी कड़ी में कलेक्टर के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम में छापेमारी की है। इस छापेमारी में एसडीएम और कृषि अधिकारी ने विभिन्न खाद की 557 बोरियां जब्त की है।

जानकारी के मुताबिक, संतोष अग्रवाल और हरिशंकर अग्रवाल के गोदाम यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में पाया गया कि गोदाम और घर में डीएपी, एनपीके और यूरिया जैसे उर्वरकों का भारी मात्रा में बिना लाइसेंस भंडारण किया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Tags

Next Story