जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिया बयान, कहा - 2018 में वे कांग्रेस का सीएम फेस नहीं थे

जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिया बयान, कहा - 2018 में वे कांग्रेस का सीएम फेस नहीं थे
X
जीतू पटवारी ने कहा कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था

भिंड। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। पटवारी ने कहा कि साल 2018 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं थे। पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा था।

दरअसल, जीतू पटवारी इन दिनों विधानसभा नेता प्रतिपक्ष ‎उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष ‎हेमंत कटारे के साथ दो दिवसीय भिंड दौरे पर है। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में ये बात कही। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पटवारी ने कहा जैसे मैं पीसीसी अध्यक्ष हूं लेकिन नेतृत्व सामूहिक है। उसी तरह से 2018 के विधानसभा चुनाव में भी था. सिंधिया के भरोसे या उनके चेहरे पर कांग्रेस ने तब चुनाव नहीं लड़ा था।

कोर्ट के फैसले से मंदिर का निर्माण -

वहीँ अयोध्या में राममंदिर के सवाल पर कहा कि 'राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बन रहा है। वर्तमान में भाजपा की केंद्र में सरकार है, इसलिए निर्माण में हिस्सेदारी दिखा रही है। कोर्ट के फैसले को देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया है। किसी ने कोई विरोध नहीं किया। देश में सभी धर्मों के पालन की विचारधारा है। इसी का पालन कांग्रेस पार्टी करती आ रही है।'

Tags

Next Story