- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भिंड
मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना में हितग्राही को लाभ मिलेगा : नरेन्द्र
विधायक ने दिखाई सरल बिजली समाधान रथ को हरी झण्डी
भिण्ड | मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना 2018 में विद्युत विभाग भिण्ड में योजना की जानकारी वाला रथ को हरी झण्डी दिखाकर गांव-गांव, शहर-शहर घूमने के लिए नरेन्द्र सिंह कुशवाह विधायक ने रवाना किया। इस मौके पर महाप्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता, उप महाप्रंबधक बीएस कुशवाह, सहायक यंत्री नरेन्द्र तरवरिया, जगत बहादुर सिंह, रिंकू भदौरिया, मनोज कुमार जैन, सचिन यादव आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिक एवं बीपीएल उपभोक्ता कार्डधारी इस योजना में पात्र होंगे। इस योजना के अंतर्गत 30 जून 18 की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं अधिभार राशि माफ की जाएगी। इस माफी के लिए विद्युत वितरण केन्द्र जोन एवं हाट बाजारों में चिन्हित स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक हितग्राही इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना लागू की है। जिसमें पंजीकृत श्रमिक बिल की राशि 200 रुपए का बिल योजनानुसार अगस्त से अदा करेंगे। ऊर्जा का भार एक हजार वाट से अधिक नहीं होना चाहिए। सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मुख्यमंत्री कल्याण संबल योजना तथा बीपीएल कार्डधारी को प्राप्त होगा।
महाप्रबंधक विद्युत कंपनी राजीव गुप्ता ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विशेष मुहिम चलाने के कार्य का शुभारंभ किया जा चुका है। जिससे इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना एक जुलाई से शुरू की गई है। दोनों योजनाओं का लाभ पात्रता रखने वाले हितग्राही तक पहुंचाने के लिए विद्युत कंपनियों द्वारा बिजली रथ के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
सरल बिल माफी योजना संबल कार्यक्रम आज
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह की उपस्थिति में सरल बिल माफी योजना संबल (असंगठित मजदूर कार्डधारी) एवं मुख्यमंत्री बिजली माफी योजना 2018 (बीपीएल परिवारों के लिए) का कार्यक्रम तीन जुलाई को दोपहर 2.30 बजे से जगदीश मैरिज गार्डन एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड पर आयोजित किया जाएगा।