प्रदेश में गरीबों के कल्याण का इतिहास रचा : आर्य

प्रदेश में गरीबों के कल्याण का इतिहास रचा : आर्य
X
नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लालसिंह आर्य ने कृषि उपजमंडी गोहद में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का शुभारंभ किया।

भिण्ड । नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लालसिंह आर्य ने कृषि उपजमंडी गोहद में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उदबोधन का लाईव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भीकम सिंह कौशल, पार्टी पदाधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, कमल सिंह तोमर, अशोक सिंह गुर्जर, मुन्नासिंह, बृजेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश बौहरे, दशरथ घुरैया, बहादुर सिंह, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य ने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश में गरीबों के कल्याण का नया इतिहास रचा जा रहा है। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन जारी है। संबल योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगी 30 जून तक के बिजली बिल की माफी। आगे मात्र 200 रुपए प्रति माह पर मिलेगी बिजली। उन्होंंने इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन में प्रशासन को गंभीरता से जूटने को कहा। राज्यमंत्री आर्य ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के बारे में उपस्थित जनसमूह को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 22 योजनाओं का लाभ मिलेगा। बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत बीपीएल एवं कर्मकार मण्डल को भी शामिल किया गया है।

बिल को लेकर न्यायालय में चल रहे प्रकरण वापस लिए जाएंगे एवं उनमे भी बिल माफ किए जाएंगे। इस योजना का लाभ योजना मै पंजीकृत व्यक्ति को ही प्राप्त होंगे। यह सब लाभ हितग्राहियों को दिए गए एक कार्ड द्वारा प्राप्त होंगे। यह कार्ड उन सभी व्यक्ति को मिलेगा, जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन कराया होगा। मंत्री आर्य ने बताया की 11 जुलाई को एक कार्यक्रम ऊर्जा दिवस के रूप मैं मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत बिल माफी के लिए पंजीकृत व्यक्तियों को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने आगामी कुछ योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा की भी जानकारी जनसमूह को प्रदान की। उन्होंने इन योजनाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया।

भिण्ड में भी हुआ मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना का कार्यक्रम

विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना कार्यक्रम जगदीश मैरिज गार्डन पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश आशीष कुमार गुप्ता, नपा अध्यक्ष कलावती मिहोलिया, जनपद अध्यक्ष उर्मिला गोयल, नपा उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी राजीव गुप्ता, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Next Story