सिंध नदी में नहाने के उतरे तीन किशोर बहे, एक की मौत, दो को बचाया

सिंध नदी में नहाने के उतरे तीन किशोर बहे, एक की मौत, दो को बचाया
X
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार दोपहर सिंध नदी में नहाने गए तीन किशोर तेज बहाव में बह गए। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह दो किशोरों को बचा लिया, लेकिन एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना लहार तहसील के असवार थाना क्षेत्र में लगदुआ गांव की है।

जानकारी अनुसार घटना असबार थाना के लिलबारी लगदुआ गांव निवासी तीन किशोर जंगल में बकरियां चराने गए थे। बकरियां चराते हुए तीनों नहाने के लिए गांव के पास बह रही सिंध नदी में उतर गए। इस दौरान तीनों किशोर तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद चीख-पुकार की आवाज सुनने पर आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की। वहां मौजूद लोगों ने दो किशोरों को तो बचा लिया गया, लेकिन तीसरे की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि (16 वर्ष) पुत्र हरदास पाल निवासी रोशनपुरा के रूप में हुई है। उसके शव को निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद असबार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। इधर घटना के बाद से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Tags

Next Story