भिंड की सेंट्रल बैंक में चोरी, महिला ने बैग पर कट लगाकर पार किये पचास हज़ार रुपए

भिंड की सेंट्रल बैंक में चोरी, महिला ने बैग पर कट लगाकर पार किये पचास हज़ार रुपए
X
भिंड की सेंट्रल बैंक में रुपए निकालने पहुंचे कृषि विभाग के रिटायर्ड अफसर के बैग से पचास हजार रुपए चोरी हो गए।

ग्वालियर। भिंड की सेंट्रल बैंक में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें बैंक से रुपए निकालने पहुंचे कृषि विभाग के रिटायर्ड अफसर के बैग से पचास हजार रुपए चोरी हो गए। चोरी करते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में महिला चोर कैप्चर हो गयी हैं। जिसमें साफ़ नजर आ रहा है कि बैंक के अंदर बैग से दो महिलाएं रुपए निकाल रही है । पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

बैग में कट लगाकर चोरी किये रुपए -

पुलिस के मुताबिक भिंड जिले की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में प्लाॅट खरीदने के लिए Rtd रयो (सेवा निवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) रामशरण शर्मा उम्र 62 साल निवासी अटेर रोड 25 अगस्त की दोपहर रुपए निकालने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने बैंक से चार लाख रुपए निकाले और बैग पास ही रख लिया। इसके बाद रिटायर्ड कृषि अफसर ने साथी को फोन करके साथ जाने के लिए बुलाया। फरियादी ने बताया कि उसी दौरान वह बैंक में रखे जनरेटर के पास घूमने लगे । तभी उनके बैग में किसी ने कट लगाकर पचास हजार रुपए की गडडी पार कर दी। जब देखा और रुपए गिने तो पचास हजार कम पाए। इस बात की जानकारी बैंक प्रबंधन को दी। तभी दो महिलाएं पीछे से कट लगाकर रुपए निकालते नजर आई। इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की। बैंक से सीसीटीवी फुटेज बरामद किए। इसके बाद महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया ।

Tags

Next Story