Bhupesh Baghel CBI Raid: नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका CBI-BJP का पुतला

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका CBI-BJP  का पुतला
X

Bhupesh Baghel CBI Raid : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई और बीजेपी का पुतला फूंका है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद पुलिस ने जलते हुए पुतलों पर पानी फेंक दिया था। बता दें कि, इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय ने सभी जिला अध्यक्षों को बुधवार को निर्देश जारी किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई की जांच से गुस्साए कांग्रेस नेता अंबिकापुर में सड़क उतर गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही अंबिकापुर के गांधी चौक पर बीजेपी और सीबीआई का पुतला फूंका। इस दौरान मौके पर पहले से पुलिस बल मौजूद था।

बता दें कि, पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन करने के संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय द्वारा सभी जिला अध्यक्षों को आदेश जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि, भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव सहित पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ताओं के निवास और कार्यालय में की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 27 मार्च 2025 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में बीजेपी सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इसमें सब उपस्थित होवे।

Tags

Next Story