बिहार: आरा में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 25 लाख की डकैती, दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल

आरा (बिहार)। बिहार के आरा स्थित तनिष्क शोरूम में सोमवार सुबह 10:30 बजे के करीब दिनदहाड़े 5-6 नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ग्राहकों और स्टाफ को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और करीब ₹25 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई घटना
घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें देखा गया कि नकाबपोश बदमाश हथियारों के साथ शोरूम में घुसे और स्टाफ व ग्राहकों को लाइन में खड़ा कर हाथ ऊपर करने को कहा।
इसके बाद बदमाशों ने शोकेस में रखे गहनों को बैग में भर लिया। एक कर्मचारी जब वहां सामान्य ढंग से अंदर आता है, तो बदमाश उसे पकड़कर बुरी तरह पीटते हैं। लुटेरों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी छीन ली और उसे भी बंधक बना लिया।
VIDEO | Armed robbers stormed a Tanishq showroom in Bihar's Arrah this morning and looted jewellery worth crores. The robbery took place at the Gopali Chowk branch in the Arrah police station area and the incident was caught in the CCTV installed inside the showroom.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 10, 2025
(Video… pic.twitter.com/sU44vmpWwo
पुलिस की देरी पर उठे सवाल
शोरूम स्टाफ का कहना है कि उन्होंने खुद को शोरूम में छिपाकर पुलिस को कॉल किया था। हालांकि, पुलिस करीब आधे घंटे बाद भी नहीं पहुंची। स्टाफ का आरोप है कि उन्होंने 25-30 बार कॉल किया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची, तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।
दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल
वारदात के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और दो लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।
SP ने दी जानकारी
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) राज ने बताया कि घटना में शामिल 5-6 अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके अलावा, घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है।
तनिष्क शोरूम के मैनेजर का दावा
शोरूम के मैनेजर कुमार मृत्यंजय ने बताया कि डकैतों ने करीब ₹25 लाख के आभूषण लूटे हैं, जबकि नकदी के बारे में अभी आकलन किया जा रहा है।
#WATCH | Bhojpur, Bihar: Showroom manager Kumar Mrityunjay claims, "The robbery took place this morning when we opened the store. They left nothing behind. Everything has been looted... We cannot yet estimate the amount of the robbed jewellery..." pic.twitter.com/qAzNLGpx6o
— ANI (@ANI) March 10, 2025
जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार काम कर रही है।