आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- आप PM थे और PM=पलटी मार रहेंगे

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- आप PM थे और PM=पलटी मार रहेंगे
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड ) के प्रमुख नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता के लिए देश भर का दौरा कर रहे है। पिछले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आप नेता अरविंद केजरीवाल आदि से मुलाकात क बाद वह आज वापिस पटना लौट आए है। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश की पार्टी उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रही है। उनका विपक्ष को एक करने का प्रयास भी उनकी इसी महत्वाकांक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने तंज कसा है।

आरसीपी सिंह ने ट्वीट कर कहा - "नीतीश बाबू आप PM थे, PM हैं और PM रहेंगे ! हाँ मैं सही कह रहा हूँ । PM का मतलब समझिए : P-पलटी M-मार PM=पलटी मार "

आरसीपी सिंह ने आगे लिखा - आपका दिल्ली प्रवास व्यस्त रहा।कई दलों के नेताओं, उनके परिवार के सदस्यों से आपकी बड़ी ही स्नेहिल मुलाक़ात रही।प्रेस कांफ्रेंस भी हुआ, फोटो सेशन भी रहा।स्वाभाविक है जब इतना हुआ तो कुछ बातें भी अवश्य हुई होंगी।बातचीत के मध्य में विपक्षी एकता का मुद्दा रहा ।और इसका नेतृत्व कौन करेगा इसपर अन्य दलों के नेता एवं आप ख़ुद भी असहज दिखे।राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि जितना शीघ्र हो आप PM पद के उम्मीदवार/ विपक्षी एकता के संयोजक या फिर और किसी नाम के बैनर के तहत बिहार से बाहर निकलें और मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने उपमुख्यमंत्री को सौंप दें । आप क्या करेंगे वो आप ही जानते होंगे !

कांग्रेस पार्टी का क़रीब 138 वर्षों का इतिहास रहा है । इस दल में एक ही वंश के तीन तीन प्रधानमंत्री हुए एवं आज पाँचवी पीढ़ी के छठे नेता पार्टी के सर्वे सर्वा हैं। आज भी कुछ प्रदेशों में इनकी सरकारे हैं। इस परिस्थिति में नीतीश बाबू आप ही समझें कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी एकता की कमान किन परिस्थितियों में आपको सौंपेगी।आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो आपके नेतृत्व को कैसे देखते हैं यह आप भली भांति जानते हैं ।वाम दलों के नेताओं ने भी आपका स्वागत किया परंतु आप पर उनका कितना विश्वास है यह आप ही समझें।

Tags

Next Story