BPSC Result: बीपीएससी का परिणाम घोषित, कुल 21581 अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएससी का परिणाम घोषित, कुल 21581 अभ्यर्थी हुए सफल
X

बीपीएससी का परिणाम घोषित, कुल 21581 अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC Result : पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने सफल उम्मीदवारों को बधाई और आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी है।

बिहार में 13 दिसंबर 2024 को 911 केन्द्रों पर और 4 जनवरी 2025 को पटना में 22 केन्द्रों पर आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रा.) परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। यह परिणाम परीक्षा के 45 दिनों के अन्दर घोषित हुआ है। इस परीक्षा में कुल 328990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें सामान्य श्रेणी के कुल

9017, अनुसूचित जाति श्रेणी के कुल 3295, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कुल 211, पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कुल 2793, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग श्रेणी के कुल 3515 सफल हुए हैं। साथ ही पिछड़ा वर्ग महिलाएँ श्रेणी के कुल 601, दिव्यांग श्रेणी के कुल 561, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग श्रेणी के कुल 2149 और स्वतंत्रता सेनानी कोटा श्रेणी के कुल 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस प्रकार कुल- 21581 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं।

री- एग्जाम की मांग के बीच परिणाम घोषित :

बता दें कि, बिहार में अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग कर रहे थे। इसी बीच लोक सेवा आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया है। बापू सेंटर पर हुई गड़बड़ी के बाद से अभ्यर्थी री-एग्जाम की मांग कर रहे थे। इसे लेकर आंदोलन भी हुआ है। लोक सेवा आयोग ने बापू सेंटर से अभ्यर्थियों के लिए री-एग्जाम आयोजित की थी। आयोग ने कहा था कि, परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं की गई। इसे लेकर अदालत में भी याचिका दायर की गई थी।

BPSC का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tags

Next Story