राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, CBI ने खोला पुराना केस

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, CBI ने खोला पुराना केस
X
राजद बोली जेल में बंद करने की हो रही साजिश

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा फिर से केस ओपन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सीबीआई के इस कदम पर राजद ने सोमवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पूरा काम भाजपा की तरफ से विपक्षी पार्टी को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि यह सब कुछ विरोधी पार्टियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए भाजपा की तरफ से केंद्रीय एजेंसी का भी दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा के लोग संविधान की आस्था को खत्म करने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही वे लोग केंद्रीय एजेंसी और संस्थाओं को भी खत्म करने का काम कर रहे हैं। इन लोगों की तरफ से साजिश के तहत लालू यादव को वापस से जेल में बंद करवाने की साजिश की जा रही है। आजकल सभी लोग लालू जी की चिंता कर रहे हैं लेकिन, इन लोगों को उनकी परवाह नहीं है।तेजस्वी यादव की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नमामि गंगे योजना को लेकर होने वाली बैठक और मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार के प्रतिनिधि होने के नाते उनकी मुलाकात हो रही है। इसके अलग कोई मायने लगाने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस बार की उनकी यात्रा उपयोगी होगी, हम सभी यही कामना करते हैं।

किडनी ट्रांसप्लांट -

उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी करवाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती हुई दिख रही है। सीबीआई ने लालू के खिलाफ एक पुराना मामला फिर से खोल दिया है। इससे पहले इस मामले को साल 2021 में बंद कर दिया गया था। इसी कड़ी में अब इसको लेकर राजद के अंदर खलबली मची हुई है।

Tags

Next Story