बंदियों को पढ़ाने के लिए जेल में खुलेगा इग्नू का केंद्र

बंदियों को पढ़ाने के लिए जेल में खुलेगा इग्नू का केंद्र
X

मुजफ्फरपुर/स्वदेश वेब डेस्क। बंदियों को शिक्षित कर,अपराध की दुनियां से रिश्ता तोड़ समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इग्नू की पहल पर शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारा में भी इग्नू का एक केंद्र खोला जाएगा। यहां बंदियों को पढ़ाने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि विभिन्न आरोपों के तहत जेल में बंद कैदियों को शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा में जोड़ने से अपराध में भी कमी आएगी। इसी उद्देश्य से जेल में इग्नू सेंटर की स्थापना के लिए सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही इग्नू अपना सेंटर प्रारम्भ करेगा। प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति इग्नू की ओर से की जाएगी। आवश्यकता पड़ने प्रशिक्षित वार्डन से बतौर काम लिया जाएगा, जिन्हें इग्नू की ओर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Tags

Next Story