बिहार के कई हिस्सों में आया भूकंप, दहशत के कारण घंटों लोग सड़कों पर खड़े रहे

बिहार के कई हिस्सों में आया भूकंप, दहशत के कारण घंटों लोग सड़कों पर खड़े रहे
X

पटना। बिहार के कई हिस्सों में आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। पटना में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है।

पटना और गोपालगंज सहित कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। शॉकवेब काफी कम समय के लिए था. इसलिए किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भूंकप आने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आए. बहुत देर बाद वापस घर लौटे। भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से दी गयी ताजा जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है।

Tags

Next Story