नालंदा में महिला की दर्दनाक मौत से सनसनी: 10 कीलें ठोकीं, हाथ पर पट्टी बांधी और फेंक दिया सड़क किनारे …

नालंदा (बिहार): बिहार के नालंदा जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। हरनौत प्रखंड के सरथा पंचायत के बहादुरपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 30A के किनारे बुधवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी भयानक थी कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई।
पैरों में ठोंकी गईं 10 कीलें, हाथ पर बंधी थी पट्टी
महिला के शव की हालत किसी दर्दनाक साजिश की गवाही दे रही थी। उसके बाएं हाथ पर पट्टी बंधी थी और पैरों में 10 कीलें ठोकी गई थीं। ऐसा लग रहा था जैसे उसे मौत से पहले बुरी तरह से टॉर्चर किया गया हो। शव को देखकर गांव के लोग सन्न रह गए। कोई भी शव के करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था।
सड़क किनारे पड़ा था शव, भीड़ जुटी तो सामने आया मामला
सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे गड्ढे में महिला का शव देखा, तो तुरंत गांव में खबर फैल गई। कुछ ही देर में सैकड़ों लोग वहां इकट्ठा हो गए। महिला की पहचान न हो पाने से मामला और उलझ गया है। मौके पर पहुंची चंडी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या कर फेंका गया शव, पुलिस को शक
प्राथमिक जांच में पुलिस को शक है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छुपाने के लिए शव को यहां फेंक दिया गया। पैर में कीलें और हाथ पर पट्टी इस केस को बेहद रहस्यमयी बना रहे हैं। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा
शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने महिला की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच आंकी है। पहचान के लिए शव की तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, ताकि महिला के बारे में कोई सुराग मिल सके।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस पर उठे सवाल
इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर अपराधी खुलेआम इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को महिला के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
नालंदा में क्यों बढ़ रहे हैं अपराध?
हाल के महीनों में नालंदा जिले में अपराध के कई मामले सामने आए हैं। इस तरह की क्रूर हत्या ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्यमयी हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।