जमीन से 30 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक कांपने लगा Indigo का विमान, यात्रियों की अटक गई सांसें
पटना। राजधानी पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट की बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट के टेक ऑफ करने के थोड़ी देर के बाद ही पायलट ने तकनीकी समस्या की जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों के बीच भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।
विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम आने की सूचना के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रबंधन सक्रिय हो गया। डायरेक्टर को इसकी सूचना जैसी ही मिली सभी आपात सिस्टम को तत्काल अलर्ट कर दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में आयी तकनीकी समस्या को ठीक करने में दो घंटे का समय लगा, जिसके बाद विमान को टेक ऑफ कराया गया। बताया गया कि विमान ने दोपहर 12 बजे के करीब उड़ान भरी थी, जिसके थोड़ी देर बाद ही गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद उसे लैंड कराया गया था।