कन्हैया ने पीएम और गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कन्हैया ने पीएम और गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
X

बेगूसराय। देशभर में चर्चित हो चुके बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह एवं भाकपा प्रत्याशी कन्हैया कुमार लगातार विरोधियों पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान दोनों के शब्दवाण तो चलते ही हैं, टि्वटर पर भी दोनों नेता काफी सक्रिय हैं। बुधवार को कन्हैया कुमार ने भारत सरकार की कंपनियों में हो रहे घाटे के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। कन्हैया ने ट्वीट किया है कि 'एयर इंडिया, बीएसएनएल, एचएएल के बाद अब भारतीय डाक विभाग की भी हालत खराब हो गई है और उसे 15,000 करोड़ रु का घाटा हुआ है। देश यूँ ही बर्बाद नहीं हो रहा, चौकीदार साहेब ने इसके लिए हर दिन 20 घंटे काम किया है, वह भी बिना कोई छुट्टी लिए।' वहीं, गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान के लिए काम करने का आरोप लगाया है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है कि 'सिद्धू का बयान और केरल में नामांकन का दृश्य एक बात साफ -साफ कहते हैं कि राहुल गांधी पाकिस्तान के एजेंडे पर भारत में काम कर रहे हैं.. ये नए जिन्ना का प्रोजेक्ट हिंदुस्तान में नहीं चलेगा ..जनता एक होगी और पाकिस्तानी एजेंडे को फेल करेगी।' बता दें कि बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है। यहां दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से तीन प्रमुख प्रत्याशी गिरिराज सिंह, कन्हैया कुमार और तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय संघर्ष चल रहा है। इसमें से गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार खुद एवं उनके समर्थक टि्वटर, फेसबुक एवं वाट्सएप पर काफी सक्रियता से लगे हुए हैं। तनवीर हसन एवं उनके समर्थक इस मामले में पीछे चल रहे हैं तथा वे लोग सोशल मीडिया से अधिक ध्यान क्षेत्र पर दे रहे हैं।

Tags

Next Story