सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इनके आने के बाद प्राइवेट कंपनियां भी भाग जाएंगी : पीएम मोदी

सरकारी नौकरी तो छोड़िए, इनके आने के बाद प्राइवेट कंपनियां भी भाग जाएंगी : पीएम मोदी
X

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा के बाद मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधत कर रहे हैं। इस रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार का चुनाव बहुत ही असाधारण परिस्थिति में हो रहा है। कोरोना की वजह से, आज पूरी दुनिया चिंता में है, मुश्किल में है। महामारी के इस कठिन समय में बिहार को स्थिर सरकार बनाए रखने की जरूरत है, विकास को, सुशासन को सर्वोपरि रखने वाली सरकार की जरूरत है। आपको बता दें कि पहले चरण के लिए आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।

पीएम मोदी की दरभंगा में रैली हो चुकी है और अभी मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं और इसके बाद वह पटना में रैली करेंगे, वहीं राहुल गांधी वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) और कुशेश्वरस्थान (समस्तीपुर) में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की की पहली रैली दरभंगा में हुई। दरभंगा में अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं।

'जंगलराज के 'युवराज' से बिहार की जनता पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर और क्या अपेक्षा कर सकती है? जंगलराज की परंपरा में सब सीखने वाले लोगों को मुझसे ज्यादा अच्छी तरह बिहार की जनता जानती है। ये चुनाव आने वाले दशक में, इस सदी में बिहार के भविष्य को तय करेगा। आपका एक वोट ये तय करेगा कि आत्मनिर्भरता का संकल्प लेकर निकले भारत में बिहार की भूमिका क्या होगी? आपका एक वोट तय करेगा कि आत्मनिर्भर बिहार का लक्ष्य कितनी तेज़ी से हम पूरा कर पाएंगे: PM मोदी

ये समय हवा-हवाई बातें करने वालों को नहीं, बल्कि जिनके पास अनुभव है, जो बिहार को एक गहरे अंधेरे से निकालकर यहां लाए हैं, उन्हें दोबारा चुनने का है। आप कल्पना कर सकते हैं, एक तरफ महामारी हो और साथ ही जंगलराज वाले राज करने आ जाएं तो ये बिहार के लोगों पर दोहरी मार की तरह हो जाएगा

Tags

Next Story