बिहार विधानसभा में मचा हंगामा, मार्शल ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाला
पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने विधायक जीवेश मिश्रा और शैलेंद्र पांडे को मार्शल ने सदन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद भाजपा के सभी विधायक वेल में आ गए और बाद में विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर बाहर निकल गए।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा ने 10 लाख सरकारी नौकरी का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में पूछा कि सरकार के 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ? समान काम समान वेतन का क्या हुआ? स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष को बात खत्म करने का आदेश दिया। इसके बाद बीजेपी विधायक फिर से वेल में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसपर स्पीकर ने सभी को वेल से हटाने का आदेश मार्शल को दिया।
भाजपा विधायकों का हंगामा -
स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी को कहा कि वे अपने स्तर से प्रस्ताव दें, इस तरह से सदन नहीं चलेगा। इसपर संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आसन और सदन के प्रति जो विधायक सम्मान नहीं रखते, सरकार चाहती है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। इसके बाद बीजेपी विधायक कुर्सी पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। स्पीकर बार बार बीजेपी विधायकों को चेतावनी देते रहे बावजूद वे हंगामा करते रहे।
भाजपा विधायक वॉक आउट -
इसी बीच स्पीकर की नजर हाथ में कागज लेकर हंगामा कर रहे बीजेपी विधायक शैलेन्द्र पांडे पर पड़ी और स्पीकर ने आदेश दिया कि मार्शल उनकी हाथ से कागज ले लें। इसके बाद बीजेपी विधायक सदन से वाक आउट कर गए। इसपर स्पीकर ने कहा कि आपको जनता से कोई मतलब नहीं है। लोकतंत्र की हत्या करने वाले ये लोग हैं। इसलिए इन लोगों को सदन में रहने और काम करने का कोई हक नहीं है। देश विरोधी-संविधान विरोध हरकत कर रहे हैं। इसलिए बाहर चले गए। जो हंगामा कर रहे हैं, असंसदीय शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें बाहर करें।