बिहार: सीएम आवास के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए MLA तेज प्रताप यादव का कटा चालान

सीएम आवास के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए MLA तेज प्रताप यादव का कटा चालान
Tej Pratap Yadav Viral Video : बिहार। MLA तेज प्रताप यादव का बिहार ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटा है। होली मनाते हुए तेज प्रताप यादव सीएम आवास के बाहर स्कूटी से पहुंचे थे। स्कूटी चलाते हुए तेज प्रताप यादव ने हेलमेट नहीं पहना था। इसी के चलते तेज प्रताप यादव का चालान काटा गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने कल (15 मार्च) सीएम हाउस के आसपास स्कूटर चलाते समय हेलमेट न पहनने के लिए आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ 4000 रुपये का चालान जारी किया है। यह जानकारी भी सामने आई है कि, स्कूटर का बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र भी समाप्त हो चुका था।
ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्कूटर पर सवार व्यक्ति बिना हेलमेट के दिख रहा था। उसका बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी समाप्त हो चुका था। कुल 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
यह जानकारी भी सामने आई है कि, 'विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करने के निर्देश का पालन करते हुए देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (बॉडीगार्ड) को अब हटा दिया गया है। दीपक कुमार की जगह अब दूसरे कांस्टेबल की प्रतिनियुक्ति की गई है।'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव विवादों में हैं। होली के समारोह के कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी को वर्दी पहनकर नाचने की धमकी दी थी। तेज प्रताप यादव पुलिसकर्मी से "ठुमका" लगाने के लिए कह रहे हैं, और जब पुलिसकर्मी ने मना किया, तो उसे निलंबित करने की धमकी भी दी।
तेज प्रताप यादव ने सीएम आवास के पास से गुजरते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'पलटू चाचा' कहकर भी संबोधित था। उनके समर्थक 'तेज प्रताप भैया जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। तेज प्रताप यादव की यह हरकतें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल है।