बिहार विधानसभा में जीत पर नितीश कुमार ने कहा - " जनता मालिक है "
पटना। बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद कल से आज तक जश्न का माहौल है। दोनों सीटों पर मिले जीत से राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुश है पर वह चुनाव परिणाम से पूर्व और बाद में भी अपनी खुशी जाहिर नहीं कर रहे है ।
बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और एन०डी०ए० के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई। लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 2, 2021
हालांकि उनके उनके चेहरे के भाव को देखकर उनकी खुशी को अंदाजा लगाया जा सकता है । उनकी खुशी को आज छठ घाटों की तैयारी को लेकर निरीक्षण के दौरान देखा गया। निरीक्षण के बाद जब पत्रकारों ने उनसे उपचुनाव के नतीजों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो सीएम नीतीश कुमार ने राजद और तेजस्वी को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन एक मुस्कान उन्होंने जरुर दी और कहा कि जनता मालिक है। उनहोंने भले ही चुनाव में जीत को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उनकी मुस्कान ने ही कई बातें साफ कर दी कि वह चुनाव के नतीजों को लेकर क्या कहना चाहते हैं।