नीतीश कुमार ने बिहार में भयानक सूखा पडने की आशंका, की यह अपील

नीतीश कुमार ने बिहार में भयानक सूखा पडने की आशंका, की यह अपील
X

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष राज्य में भयंकर सूखा पडऩे की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मौसम का मिजाज दिख रहा है, उससे उन्हें राज्य में भयंकर सूखे की आशंका लग रही है।

नीतीश ने विधानसभा में मौसम के बदले मिजाज पर हैरानी जताते हुए कहा कि इस साल अब तक बारिश कम हो रही है, परंतु वज्रपात की घटनाएं अधिक हो रही हैं। उन्होंने मौसम के मिजाज पर चिंता जताते हुए कहा कि कब और कहां कौन विपदा आ जाए, किसी को नहीं मालूम।

नीतीश ने लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि सरकार कुछ भी कर ले, परंतु इसके लिए सबको आगे आना होगा। भूगर्भ जलस्तर की गिरावट पर भी चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल के दुरुपयोग से सबको बचना होगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से लोगों को जागरूक करने की भी अपील की।

नीतीशने कहा, सरकार हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना चला रही है, जिससे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके। परंतु अब देखा जा रहा है कि लोग इस पेयजल से मवेशियों को नहलाने लगे और खेतों में पटवन कर रहे हैं।

Tags

Next Story