पटना में सीएम नीतीश के लापता होने के लगे पोस्टर
पटना। बिहार की राजधानी में पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नागरिकता संशोधन कानून और NRC के मुद्दे पर हो रहे विरोध के बीच पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में उन्हें लापता बताया गया है।
भाजपा के सहयोग से जेडीयू बिहार में सरकार चला रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। नीतीश की पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में नागरिकता बिल पर मोदी सरकार को समर्थन किया है। लेकिन पार्टी के ही कुछ नेता इसके खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि नागरिकता संशोधित कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला है और जेडीयू का इसके समर्थन में उतरना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने यह भी कहा था कि सच्चाई ये है कि नागरिकता कानून किसी को नागरिकता देने के लिए नहीं है, बल्कि NRC के साथ मिलकर यह धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला है।