रोजगार सृजन में तेजी लाकर पलायन को रोका जाए
छपरा/स्वदेश वेब डेस्क। प्रमंडलीय आयुक्त नर्वदेश्वर लाल ने रविवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार का सृजन किया जाए और मजदूरों का गांवों से हो रहे पलायन को शीघ्र रोकने की कार्रवाई की जाए।
प्रमंडलीय आयुक्त आदेश देते हुए गैर तकनीकी पदाधिकारियों से कहा है कि मनरेगा कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि रोजनगार सृजन हो सके, जिससे मजदूर वर्ग के लोगों को यहीं पर कार्य मिल सके। आयुक्त ने कहा कि अगस्त 2018 तक रोजगार सृजन सारण में 87 प्रतिशत, सिवान में 58 प्रतिशत एवं गोपालगंज में 57 प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की संख्या के विरुद्ध पूर्ण आवासों की संख्या कम पाई गई है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने इस मामले में निर्देश दिया है कि सभी प्रक्रिया को पूरी करते हुए आवासों को पूर्ण किया जाए। सारण प्रमंडल में 31,516 स्वीकृत आवासों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। जिसमें अभी तक 5,582 हीं पूर्ण किए गए हैं, जो लक्ष्य के 15 प्रतिशत ही हैं।