मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में दो नाव पलटी, 14 लोग डूबे

मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, बागमती नदी में दो नाव पलटी, 14 लोग डूबे
X

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना अन्तर्गत मधुरपट्टी-भटगांवा गांव में गुरुवार सुबह बागमती नदी में हुए नौका हादसे में लापता 14 लोगों की तलाश में आज सुबह फिर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान पागाडीह विद्यालय के पास नदी तट पर चार वर्षीय अजमत का शव बरामद हुआ। इस नाव में करीब 34 लोग सवार थे।

बेनीवाद ओपी क्षेत्र में मधुरपट्टी घाट पर हुई इस दुर्घटना में 20 बच्चों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया था। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि कल रात अंधेरा होने की वजह से अभियान रोक दिया गया। आज सुबह 7 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू किया गया है। अभी सिर्फ एक बच्चे का शव मिला है। बाकी की तलाश जारी है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आज सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंचेंगे। वह पीड़ित परिवारों से भी मिलेंगे।

दोनों नाव पलटने से डूब गई

नदी के किनारे खड़े गम में डूबे जयनारायण यादव की बेटी और भतीजी भी लापता हैं। यादव का कहना है कि राधा और भतीजी सुष्मिता घर से खाना खाकर स्कूल गई थीं। अचानक शोर हुआ कि नाव डूब गई। वह नदी की ओर भागे। वहां पहुंचे तो पता चला दोनों नाव पलटने से डूब गई हैं। सुष्मिता की मां को यह पता चला तो वह भी नदी की ओर भागीं। वहां पहुंचकर छलांग लगा दी। गनीमत रही ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया।

Tags

Next Story