Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अरबपति महिलाएं, संगम की रेती पर पहली बार कल्पवास करेंगी लॉरेन पॉवेल जॉब्स
महाकुंभ
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश। महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है। संगम की पावन रेती पर होने वाली इस अद्भुत यात्रा में अब न सिर्फ आम लोग, बल्कि दुनिया की अरबपति महिलाएं भी शामिल होंगी। इस महाकुंभ में भाग लेने वाली महिलाओं में एक नाम है लॉरेन पॉवेल जॉब्स का भी है। लॉरेन एप्पल (Apple) की सह-मालकिन और स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी हैं।
लॉरेन महाकुंभ के शुभारंभ के दिन 29 जनवरी तक संगम की रेती पर कल्पवास (Kumbh Mela Pilgrimage) करने के लिए पहुंचेंगी। उनकी ठहरने की व्यवस्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में की गई है। वह 19 जनवरी को शुरू होने वाली कथा की यजमान भी होंगी, और महाकुंभ की संस्कृति को समझने के लिए संगम में डुबकी लगाएंगी।
इसके अलावा इंफोसिस फाउंडेशन (Infosys Foundation) के संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी सुधामूर्ति (Sudha Murthy) भी महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी। सुधामूर्ति एक प्रसिद्ध समाजसेविका हैं। उनके लिए उल्टा किला (Ulta Kila) के पास एक विशेष कॉटेज तैयार किया जा रहा है।
महाकुंभ में भाग लेने वाली एक और प्रमुख महिला हैं ओपी जिंदल समूह (OP Jindal Group) की पूर्व चेयरपर्सन सावित्री देवी जिंदल (Savitribai Devi Jindal)। उनके लिए स्वामी अवधेशानंद (Swami Avdheshanand) और चिदानंद मुनि (Chidanand Muni) के शिविरों में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।
महाकुंभ के इस अद्भुत आयोजन में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी (Hema Malini) भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। वह जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि (Swami Avdheshanand Giri) के शिविर में ठहरेंगी और संगम की पावन धारा में डुबकी लगाएंगी।