पटना: शिलांग जा रहे फ्लाइट से टकराया पक्षी, विंड शीट टूटी; कराई इमरजेंसी लैंडिंग
Delhi-Shillong Flight makes Emergency Landing in Patna
Delhi-Shillong Flight makes Emergency Landing in Patna : पटना। नई दिल्ली से शिलांग जा रहे विमान की बिहार की राजधानी पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि, फ्लाइट से एक पक्षी टकरा गया था जिसकी वजह से विमान की विंडशीट टूट गई। फिलहाल तकनीकी टीम के लोग विमान की जांच में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली से शिलांग जा रही स्पाइस जेट विमान संख्या Sg2950 अचानक एक पक्षी से टकरा गया, जिससे विंड शीट टूट गई। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई गई है। बताया जा रहा है कि, टेक्निकल टीम की जांच पूरी होने के बाद सब ठीक ठाक रहने पर विमान को टेक ऑफ कराया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में लगभग 80 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। फिलहाल तकनीकी टीम के लोग स्पाइस जेट की विमान संख्या Sg2950 में आई खराब को ठीक करने का काम किया जा रहा है। सभी यात्री पटना एयरपोर्ट के यात्री प्रतीक्षालय में विमान के ठीक होने का इन्तजार कर रहे है।