ECI Haryana Election Result 2024: हरियाणा में बीजेपी के खाते में गईं चार सीटे, जींद से जीते कृष्ण लाल मिड्ढा

हरियाणा में बीजेपी के खाते में गईं चार सीटे, जींद से जीते कृष्ण लाल मिड्ढा
X

बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष वैभव पवार का नाम स्टार प्रचार लिस्ट से गायब

ECI Haryana Election Result 2024 : हरियाणा की हांसी और बरवाला सीट पर बीजेपी विजयी बढ़त बनाए हुए है जबकि खरखौदा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा 5635 वोट से और जींद से कृष्ण लाल मिड्ढा 16205 वोट के मार्जिन से जीत गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की खरखौदा विधानसभा सीट पर वोट काउंटिंग के 14 राउंड कम्प्लीट हो चुके हैं। यहां बीजेपी उम्मीदवार पवन खरखौदा को 58084 मिले हैं जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार जयवीर सिंह को 52449 मिले हैं।

कृष्ण लाल मिड्ढा 16205 वोट के मार्जिन से जीते

ECI द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार, जींद विधानसभा सीट पर 14 राउंड की वोट काउंटिंग खत्म हो चुकी हैं। 14 वें राउंड की काउंटिंग होने तक बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा को 68570 वोट मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार महावीर गुप्ता को 53060 वोट मिले हैं।

इन सीटों पर बीजेपी की विजयी बढ़त

हरियाणा की हांसी और बरवाला में बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी बढ़त मिली है। ECI के आंकड़ों के अनुसार हांसी से बीजेपी उम्मीदवार विनोद भयाना को वोट काउंटिंग के 14वें राउंड तक 75863 मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राहुल मक्कड़ के खाते में 53728 वोट गए हैं।

इसी तरह बरवाला विधानसभा सीट बीजेपी उम्मीदवार रणबीर गंगवा को वोट काउंटिंग के 12 वें राउंड में 63853 वोट मिले तो वहीं कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोरेला के खाते में 36660 वोट गए हैं।

समालखा विधानसभा सीट से बीजेपी मतों से उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना 18943 विजयी बढ़त बनाए हुए हैं। यहाँ कुल 17 राउंड में वोट काउंटिंग होनी हैं जिसमें से 16 राऊंड की काउंटिंग तक बीजेपी उम्मीदवार को 78558 मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छोकर को 59615 वोट मिले हैं।

Next Story