Ujjain News: बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई ने की बेटे की हत्या, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद

बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई ने की बेटे की हत्या, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
X

BJP MLA Satish Malviya Brother Killed his Son : उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी है। गोली लगने से अरविंद की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, पिता- पुत्र के बीच पैसों के लेन -देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद अरविंद गुस्से में अपना घर छोड़कर ससुराल में रहने चला गया था। घटना माकड़ौन में सोमवार सुबह की बताई जा रही है।

एडिशनल SP पल्लवी शुक्ला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविंद मालवीय से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि, मंगल मालवीय ने अपनी लाइसेंसी बन्दूक से अपने बेटे के ऊपर गोली चला दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद को एक गोली सिर दूसरी गोली छाती पर लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मंगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि, आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं।


Tags

Next Story