Delhi Elections: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में
X

BJP Candidate List for Delhi Assembly Elections : दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परवेश वर्मा को टिकट दिया है। वहीं करोल बाग से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, बिजवासन से कैलाश गहलोत, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली को उम्मीदवार बनाया है।

29 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। आदर्श नगर सीट से राज कुमार भाटिया, बादली सीट से दीपक चौधरी, मालवीय नगर सीट से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर सीट से अरविन्दर सिंह लवली, मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान, रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता, करोल बाग सीट से दुष्यंत गौतम, राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा, जनकपुरी सीट से आशीष सूद को टिकट दिया है।

29 की लिस्ट में दो महिलाओं को टिकट

बीजेपी उम्मीदवार की पहली लिस्ट में दो महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी एससी सीट से कुमारी रिंकू को कैंडिडेट बनाया है। वहीं दूसरे दलों से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को भी पार्टी आलाकमान ने मौका दिया है। इनमें करतार सिंह तंवर, राजकुमार चौहान, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं।

यहाँ देखिये पूरी लिस्ट

Tags

Next Story