Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार में ब्लास्ट से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस, जांच जारी
Delhi Prashant Vihar Blast
Delhi Prashant Vihar Blast : नई दिल्ली। प्रशांत विहार इलाके में गुरूवार 28 नवम्बर को तेज धमाका हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। धमाके की वजह से मौके पर हड़कंप मच गया है। लोगों में डर का महल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। भारी पुलिस बल के साथ दमकल विभाग की भी चार गाड़ियां मौके पर हैं।
जानकारी के अनुसार, यह धमाका प्रशांत बिहार स्थित बंसी स्वीट्स के पास खड़े स्कूटर में हुआ है। दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह किस तरह का ब्लास्ट था। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि गुरुवार लगभग 12 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
घटनास्थल से सफ़ेद पाउडर बरामद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को मौके पर एक सफेद पाउडर मिला है। इस सफेद पाउडर को फिलहाल पुलिस टेस्ट के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है।
बता दें कि, ऐसा ही एक पाउडर बीते महीने प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास हुए धमाके के बाद बरामद हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि जैसा धमाका CRPF स्कूल के पास हुआ था, यह वैसा ही धमाका है। हालांकि, यह लो इन्टेंन्सिटी धमाका था।