Bomb Threat Case: दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले की सुलझी गुत्थी, 12वीं का छात्र पुलिस हिरासत में

दिल्ली स्कूलों को बम की धमकी वाले मामले की सुलझी गुत्थी,  12वीं का छात्र पुलिस हिरासत में
X

Delhi Schools Bomb Threat Case : नई दिल्ली। दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी देने वाले मामले को दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एक नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया है। छात्र एक बारहवीं कक्षा का स्टूडेंट बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, नाबालिग छात्र 6 बार मेल भेज चुका है। छात्र ने अपने स्कूल के अलावा कई और स्कूलों को भी धमकी भरा मेल भेजा। छात्र ने एक बार में 23 स्कूलों को मेल भेजा था, जिससे किसी को शक ना हो। पुलिस ने बताया कि, उसने दूसरे स्कूलों को भी मेल के सीसी में रखा। छात्र स्कूल में एग्जाम (School Exam) नहीं देना चाहता था इसलिए उसने ये मेल्स भेजे।

पुलिस ने बताया कि, चूंकि 12वीं कक्षा बोर्ड हैं इसलिए छात्र स्कूल के एग्जाम (School Exam) से डरकर इन मेल्स को भेज रहा था। वह चाहता था कि उसके स्कूल में छुट्टियां हो जाएं ताकि वह परीक्षा से बच सके। बता दें कि, दिल्ली में स्कूलों को इन धमकियों के चलते कई बार स्कूलों को खाली किया गया और तलाशी भी ली गई। पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिसंबर के महीने में दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम विस्फोट की धमकी देने वाला एक ईमेल भेजा गया था। यह ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था, जिसमें कहा गया था कि स्कूल के कैंपस में बम प्लांट किए गए हैं। ईमेल में धमकी दी गई थी कि यदि ये बम फटते हैं तो भारी नुकसान होगा।

दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मेल के आईपी एड्रेस और भेजने वाले की जांच शुरू की। जांच के बाद यह पता चला कि मेल पूरी तरह से झूठा था और इसमें कोई सच्चाई नहीं थी। पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, और इस मेल को सिर्फ एक धोखाधड़ी के रूप में देखा गया। पुलिस ने इसे "हॉक्स" (Hoax) करार दिया और मामले को सुलझा लिया।


Tags

Next Story