जाति प्रमाण पत्र लेकर अहेरिया समाज ने समाप्त किया धरना प्रदर्शन

जाति प्रमाण पत्र लेकर अहेरिया समाज ने समाप्त किया धरना प्रदर्शन
X

लम्बे संघर्ष के बाद अहेरिया समाज को मिली सफलता

खैर। लम्बे समय से जाति प्रमाण पत्र की मांग कर रहे अहेरिया समाज का सब्र आखिरकार सोमवार को टूट गया। समाज के अनेकों लोग अहेरिया समाज के नेता चन्द्रपाल अहेरिया की अगुआई में तहसील मुख्यालय पर धरना देकर बैठ गए। धरना की सूचना पर भारी मात्रा में खैर पुलिस तहसील मुख्यालय पहुंच गई। दोपहर बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार समाज के लोगों को जाति प्रमाण बनवाकर सोंप दिए।

बता दें कि जाति प्रमाण पत्र के लिए अहेरिया समाज लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा था। पूर्व मे हाथरस में रेल रोककर, खैर में विशाल रैली निकाल कर तथा दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग की थी। पूर्व में खैर विधायक व राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने समाज के प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी कराई थी। जिसमें मुख्यमंत्री ने भी समाज को जल्द ही मदद का आश्वासन दिया था। सोमवार को अहेरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार रावल की अगुआई में समाज के अनेकांें लोगों ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम खैर, इंस्पेक्टर खैर सुबोध कुमार व एसआई गंगाराम गंगवार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा समझाने का प्रयास किया। किन्तु समाज के लोग बिना जाति प्रमाणपत्र लिए जाने को तैयार नही हुए। लोगों को समझाकर एसडीएम मीटिंग के लिए अलीगढ रवाना हुए किन्तु धरना प्रदर्शन की नाजुकता को ध्यान मे ंरख वह रास्ते से लौट आए तथा जाति प्रमाण बनवाने के लिए शासनादेशों का अवलोकन किया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर दोपहर बाद उन्होने दो प्रमाण पत्र जारी करा दिए। प्रमाण पत्र मिलने के बाद समाज के लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा तहसील परिसर से अपने अपने घर चले गए। अहेरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल अहेरिया ने बताया कि बिना जाति प्रमाण पत्र के समाज के छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरी व विभिन्न सरकारी सुबिधाओं से बंचित रहना पड रहा था।

एसडीएम की सक्रियता से आन्दोलन समाप्त

खैर। खैर तहसील परिसर में अहेरिया समाज द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के बाद तहसील प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गयां। एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। अहेरिया संघर्ष समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व समाज के अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार रावल द्वारा पूर्व में ही जाति प्रमाण पत्र के लिए किए गए आॅनलाइन आवेदन को ध्यान में रखते हुए अलीगढ में अति आवश्यक मीटिंग को स्थगित कर एसडीएम खैर ने तत्काल कम्प्यूटर कक्ष में जाति प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा तहसीलदार खैर से वार्ता के बाद चन्द्रपाल सिंह का केन्द्र सरकार द्वारा जारी ओबीसी व धर्मेन्द्र कुमार रावल का विमुक्ति जाति का प्रमाण पत्र जारी कराया। एसडीएम की सजगता व सक्रियता से जाति प्रमाण पत्र मिलने के बाद समाज के लोगों ने एसडीएम खैर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समाज का हितैषी व सहयोगी बताया।

Next Story