Beer Biceps Controversy: इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीज और समय रैना ने किया था भद्दा मजाक
![इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीज और समय रैना ने किया था भद्दा मजाक इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीज और समय रैना ने किया था भद्दा मजाक](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/10/1471604--6.webp)
Beer Biceps Controversy : महाराष्ट्र। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में हुई फूहड़ता से लोग गुस्से में हैं। रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्व मखीज और समय रैना ने इस शो में अजीब सा भद्दा मजाक अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। जानकारी सामने आ रही है कि, इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के एक शो में दिए गए बयान पर उठे विवाद पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मुझे इस बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और पेश किया गया है। सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का अतिक्रमण करते हैं... हमारे समाज में हमने कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"
एनसीडब्ल्यू की पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने कहा, "वीडियो बहुत चौंकाने वाला है और मुझे लगता है कि चाहे महिला हो या पुरुष, इस तरह का मजाक समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जाता। मां या महिला के शरीर के बारे में मजाक करना अच्छा नहीं लगता और कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि आज का युवा नैतिक रूप से इस स्तर तक गिर गया है। मुझे लगता है कि इस तरह के मजाक उन लोगों को प्रभावित करते हैं जो इसी तरह की रचनात्मक चीजों में लगे हुए हैं। मैंने अभी उस वीडियो को एनसीडब्ल्यू को भेजा है। "अध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए कहा है।"
क्या कहा था यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने :
इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट को कहा था कि, 'क्या आप अपने माता - पिता को संभोग (sex) करते देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।' इस कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।