Beer Biceps Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची मुंबई पुलिस
![Beer Biceps Controversy Beer Biceps Controversy](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472405--18.webp)
Beer Biceps Controversy
Beer Biceps Controversy : मुंबई पुलिस की एक टीम यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची है। एक शो में उनके द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर हंगामा मचा हुआ है। कल (10 फरवरी), मुंबई पुलिस द्वारा रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
इंडियाज गॉट लैटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट को कहा था कि, 'क्या आप अपने माता - पिता को संभोग (sex) करते देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।' इस कमेंट के बाद रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इस कमेंट को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लैटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। मुंबई के अलावा गुवाहाटी में भी शिकायत दर्ज की गई थी।
विवाद बढ़ता देख रणवीर इलाहाबादिया ने एक्स पर 52 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे अपने कमेंट के लिए माफी मंगाते नजर आ रहे थे। अपने कमेंट को लेकर इलाहाबादिया ने अधिक स्पष्टीकरण नहीं दिया था। उन्होंने सीधे - सीधे अपने कमेंट पर खेद जताया था।