Prahlad Singh Patel X: मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर बायो में लिखा कांग्रेस
![मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर बायो में लिखा कांग्रेस मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का X अकाउंट हैक, आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर बायो में लिखा कांग्रेस](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472332--13.webp)
Prahlad Singh Patel X Account Hacked : मध्य प्रदेश। मोहन यादव सरकार के पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार उनके एक्स से आपत्तिजनक वीडियो शेयर किये गए। यही नहीं हैकर्स ने उनके बायो में INC (कांग्रेस) को मेंशन किया गया है। मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के एक्स अकाउंट को हैक करने की खबर से प्रशासनिक महकमा हड़कंप में है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। खबर लिखे जाने तक मंत्री का एक्स अकाउंट रिकवर नहीं किया जा सका है।
बताया जा रहा है कि, अकाउंट हैक किए जाने के बाद जालसाजों ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो मंत्री के अकाउंट से शेयर किए। इस बात की सूचना देर रात मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल तक पहुंची तो उन्होंने फेसबुक (मेटा) पर एक्स अकाउंट हैक होने की जानकारी दी।
उन्होंने मेटा पर एक बयान जारी करते हुए लिखा कि, "दोस्तों, मेरा X (ट्विटर) अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकांउट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा और परेशानी के लिए खेद है।"
साइबर सेल द्वारा मामले की प्रमुखता से जांच की जा रही है। अकाउंट को रिकवर करने की भी कोशिश जारी है है हालांकि ऐसा करने में साइबर सेल को सफलता नहीं मिली है। इसके पहले भी कई अहम लोगों के अकाउंट हैक किए जा चुके हैं ऐसे में साइबर सुरक्षा एक अहम मुद्दा बनकर उभरा है।