BHOPAL NEWS: भोपाल के कलियासोत जंगल में लगी आग, 15 दमकलों ने 4 घंटे में पाया काबू

भोपाल के कलियासोत जंगल में लगी आग, 15 दमकलों ने 4 घंटे में पाया काबू
X

BHOPAL NEWS: भोपाल के कलियासोत डैम किनारे स्थित जंगल में शुक्रवार शाम को आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे बुझाने में काफी समय लगा। करीब चार घंटे बाद, शुक्रवार रात 9.30 बजे 15 दमकलों और 50 फायर कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी पंकज खरे के अनुसार, यह आग पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के पीछे झाड़ियों में लगी थी। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी। शाम सवा 5 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर माता मंदिर और कोलार फायर स्टेशन से तीन दमकलें मौके पर पहुंची। इसके बाद फतेहगढ़ और पुल बोगदा स्टेशनों से भी दमकलें मंगवाई गई। दमकल और पानी के टैंकरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि डैम किनारे तेज हवाओं के चलते आग का फैलना जारी रहा।

आग का धुआं 8 किमी दूर से भी नजर आया

आग का धुआं 8 किमी दूर एमपी नगर से भी दिखाई दे रहा था। इसके अलावा, रात के समय आग की लपटें भी काफी दूर से नजर आईं, जिससे आसपास के इलाकों में भी चिंता बढ़ गई। कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि झाड़ियों में आग लगने की जानकारी मिलते ही तुरंत टीमों को मौके पर भेजा गया। आग मुख्य रोड से काफी नीचे लगी थी, इसलिए आग पर काबू पाने के लिए पाइप बिछाए गए थे, ताकि जलती हुई झाड़ियों तक पानी पहुंचाया जा सके और आग को जल्द बुझाया जा सके।

Tags

Next Story