- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
परिवार की मौत के बाद ऑनलाइन ऋण पर एक्शन में मुख्यमंत्री शिवराज, ऐसी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
ग्वालियर| भोपाल में एक परिवार के चार लोगों के सुसाइड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बैठक में अहम फैसले लिए| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुला कर राजधानी में ऑनलाइन ऋण प्राप्त करने वाले भोपाल के परिवार द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी लेकर निर्देश देते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए सायबर अपराधों पर सख्त नियंत्रण की आवश्यकता है। परिवारों को इस तरह बर्बाद होते नहीं देखा जा सकता। तकनीक का उपयोग कर ऐसी घटनाओं को रोका जाये और दोषियों को दंडित करें। लोगों को सायबर क्राइम से बचाने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाए। इस बैठक में पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र और अन्य अधिकारियों सहित अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जनजागरूकता की जरूरत है। एक पृथक कार्य.योजना बना कर अमल किया जाए। जनता को ऑनलाइन ऋण उपलब्ध कराने के ऑफर देने वाले लोगों पर नजर रखी जाए। जिस एप के माध्यम से यह अपराध होते हैं, उनका संचालन करने वालों की धर पकड़ की जाए। यदि स्थानीय लोग इनमें शामिल नहीं हैं और देश के अन्य स्थानों या विदेश से ऐसी अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा हो तो उन तक पहुँचने के लिए दल भी भेजे जाएं । लोगों को पैसा दिलवाने का लोभ देकर उन्हें ठगने वाले लोगों के विरूद्ध हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए। पुलिस द्वारा भी इस संबंध में व्यापक अभियान संचालित होना चाहिए। लोन में फंसने वाले लोगों की प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलना चाहिए। विशेषकर विद्यालय और महाविद्यालयों में इस संबंध में व्याख्यान भी होना चाहिए ताकि विद्यार्थी ऑनलाइन ऋण प्रदान करने के प्रलोभन से बचें।
पुलिस ने 90 एप किये प्रतिबंध-
भारत सरकार ने करीब 90 एप पर प्रतिबंध लगाया है। सचेत पोर्टल भी कार्य कर रहा। रिजर्व बैंक द्वारा कई एप अधिकृत नहीं है,जो लोगों को ऋण दिलाने का काम करें। भोपाल में हुई घटना की गंभीरता से विवेचना की जा रही है।
निर्देश दिए-
- -सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए।
- -भोपाल में परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की घटना दर्दनाक है। अपराधी शीघ्र पकड़े जाएं|
- -ऐसे प्रयास हों कि भोपाल और प्रदेश के अन्य स्थानों के नागरिक इस तरह के दुष्चक्र में न फंसे |
- -आमजन को आवश्यक जानकारियां देकर जागरूक बनाएं । परिवारों को संकट से बचाने के लिए सभी प्रयास करें।
- -सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता अभियान बड़े पैमाने पर चलाएं ।